अरुणाचल प्रदेश में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी 4.5 तीव्रता नापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, चांगलांग से लगभग 86 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह 8:15 बजे झटके दर्ज किए गए। राहत की बात यह है कि इसमें संपत्ति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले 20 मई को मणिपुर के शिरुई गांव में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। मणिपुर में शिरुई से 3 किमी उत्तर पश्चिम में शाम 7:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप की गहराई 14 किमी
भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए नोडल एजेंसी, एनसीएस ने ट्विटर पर साझा किया, भूकंप की तीव्रता: 4.5, 22-05-2023, 08:15:39 IST, अक्षांश: 27.05 और लंबाई: 97.04 रही। इसकी गहराई की बात करे तो 14 किमी दर्ज की गई है। यह भूकंप अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में आया है।
कल हरियाणा के झज्जर में भी आया था भूकंप
आपको बता दें कि एक पहले पहले यानी रविवार को हरियाणा में धरती कांपी थी। कल हरियाणा के झज्जर में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इसकी तीव्रता काफी कम होने के कारण अधिकांश लोगों को पता नहीं चल पाया।