Wednesday, September 24

प्लेन से तीर्थयात्रा आज से शुरू-प्रयागराज, गंगासागर, शिर्डी और मथुरा-वृंदावन की फ्री में यात्रा

भोपाल. प्रदेश में आज से प्लेन से हवाई तीर्थयात्रा की शुरुआत हो जाएगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस यात्रा का शुभारंभ करवाएंगे, पहली यात्रा राजधानी भोपाल से प्रयागराज की होगी, इसके बाद बुजुर्ग श्रद्धालु गंगासागर, शिर्डी और मथुरा वृंदावन की भी प्लेन से फ्री में यात्रा कर पाएंगे, अच्छी बात यह है कि जिस यात्रा को करने में 5 से 6 दिन लग जाते हों, वह यात्रा महज एक या दो दिन में पूरी हो जाएगी। इससे समय भी बचेगा और बुजुर्गों को होने परेशानी भी नहीं होगी।

कम समय में सुविधाजनक यात्रा

रेल मार्ग से तीर्थ दर्शन में 4-5 दिन लगते हैं। हवाई यात्रा की सुविधा से 24 से 36 घंटे लगेंगे। यदि निजी खर्च पर भोपाल से प्रयागराज यात्रा की जाए, तो करीब साढ़े 3 हजार रुपए खर्च होंगे। यह एक तरफ का किराया है। योजना के तहत नियमित विमान सेवा के जरिए 65 साल से ज्यादा उम्र के (जो आयकरदाता नहीं हैं) बुजुर्गों को चिह्नित तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी।

प्रयागराज: 4 जून को हरदा जिले के यात्री भोपाल से। 18 को दमोह जिले के यात्री जाएंगे।