भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसानों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की है। इसके तहत पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत भी जंतर मंतर पहुंच गए हैं और बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पहलवानों के साथ-साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के साथ-साथ राकेश टिकैत और महत चौबीसी खाप पंचायत के प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है।
सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवानों और किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि आज की पंचायत में फैसला लिया गया है कि हमारी खाप के लोग रोज यहां पर आएंगे अगर 15 दिन में सरकार नहीं मानी तो 21 मई को फिर मीटिंग होगी और उसमें आगे क्या रणनीति होगी। इसके बाद फैसला लिया जाएगा। खाप पंचायत के प्रधान ने कहा कि पहलवानों ने जो संघर्ष शुरू किया है हम सब चाहे खाप पंचायत हो या किसान संगठन को बाहर से समर्थन देंगे।
21 मई के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला
किसानों ने कहा कि हम उनके आंदोलन को मजबूत करेंगे। इसके साथ ही कहा कि बृजभूषण का इस्तीफा लेकर जेल में बंद किया जाए। हमारी लड़कियों पर जिसने हाथ डाला है उसे अदालत की ओर से सजा दिलाई जाए। सरकार को 21 मई की डेडलाइन दे रहे हैं। इसके बाद एक बड़ा फैसला लिया जाएगा।
300 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों के घेरे में है सिंघु बॉर्डर
जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने करीब 300 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया है। बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जो बहादुरगढ़ (हरियाणा) से जुड़ता है। वे फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सभी वाहनों पर भी नजर रख रहे हैं। दिल्ली पुलिस किसी भी सीमा से किसी भी ट्रैक्टर और ट्रॉली को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने देगी।