Tuesday, September 23

29 अप्रैल झूठ और सच के ट्रायल की शुरुआत, सांसद विवेक तंखा बोले-सत्य की लड़ाई लड़ेंगे

भोपाल. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तंखा ने 29 अप्रैल को जबलपुर मजिस्ट्रेट कोर्ट में होने जा रहे बयान के संबंध में सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को झूठ और सच्च के ट्रायल की शुरुआत होगी, उनका कहना है कि भाजपा नेताओं ने झूठे बयान बाजी कर मेरे खिलाफ प्रदेश में आपत्तिजनक माहौल निर्मित किया है, जो पूरी तरह से कोर्ट रिकॉर्ड एवं कार्यवाही के विपरित था।

जानकारी के अनुसार करीब एक साल पहले सांसद विवेक तन्खा ने ओबीसी आरक्षण मामले में आरोप लगाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा था, इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैंने अधिवक्ता शशांक शेखरजी के द्वारा 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस श्री शिवराज सिंह, श्री विष्णुदत्त शर्मा और भूपेंद्र सिंह को भेजा है। यदि वे 3 दिन में स्थिति स्पष्ट नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में अब जबलपुर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सांसद विवेक तन्खा के बयान होने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि ओबीसी के वकील को ही ओबीसी का विरोधी बना दिया है, हम सब सत्य की लड़ाई में हैं, इस दिन कपील सिब्बल मेरे वकील होंगे।