महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मंगलवार को सनसनीखेज दावा किया है। जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो (Clyde Crasto) ने एक ट्वीट में कहा, बीजेपी आलाकमान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से अपने पदों की अदला-बदली करने के लिए कहा है । जिस वजह से सीएम शिंदे नाखुश है और तीन दिनों की छुट्टी पर चले गए है।
मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एनसीपी के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि ऐसी चर्चा है कि शिंदे और फडणवीस के बीच पदों की अदला-बदली होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में दिल्ली में बैठकें भी हुई हैं। उन्होंने ट्वीट किया “क्या यह सच है? मीडिया के सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच पद की अदला-बदली की जाएगी। दिल्ली में गुपचुप बैठकें हुई…।“
3 दिन की छुट्टी पर एकनाथ शिंदे?
एनसीपी नेता ने ट्वीट में आगे कहा कि इसलिए एकनाथ शिंदे ने तीन दिनों की छुट्टी ली है। उन्होंने कहा “क्या ये भी सच है? खबर है कि एकनाथ शिंदे ने अपने मंत्रालय के काम से तीन दिन की छुट्टी ली है। मीडिया के सूत्रों का कहना है कि शिंदे ने छुट्टी इसलिए ली है, क्योंकि वह इस बात से खफा हैं कि बीजेपी चाहती है कि वह देवेंद्र फडणवीस के साथ मौजूदा महाराष्ट्र सरकार में अपने पदों की अदला-बदली करें”।
अजित पवार से नजदीकी बनी वजह!
उधर, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के साथ बीजेपी एक अलग सियासी गणित बिठाने की कोशिश में है। जो शिंदे खेमे को रास नहीं आ रही है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यदि सीएम शिंदे समेत शिवसेना के 16 विधायकों अयोग्य हो भी जाते है तो ऐसी स्थिती में बीजेपी सरकार बनाने के लिए अंदर ही अंदर प्लान-बी पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर अजित पवार के साथ मिलकर बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है।
खबर है कि मुख्यमंत्री शिंदे ने सोमवार को कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ बैठक के बाद अपने स्टाफ से कहा कि वे अपने गृहनगर सतारा जा रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि शिंदे 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिन की छुट्टी पर हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मालूम हो कि एकनाथ शिंदे ने पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था। जिससे महाविकास अघाडी सरकार (MVA) गिर गई थी। बाद में उन्होंने शिवसेना के असंतुष्ट विधायकों के बल पर बीजेपी के साथ हाथ मिलाया और जून 2022 में राज्य में सरकार बनायी और खुद मुख्यमंत्री बने। जबकि देवेंद्र फडणवीस ने अंतिम समय में उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली।