Wednesday, September 24

ट्रेन में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बोगियों से कूदे यात्री

रतलाम। रविवार को तड़के रतलाम से इन्दौर जाने वाली डेमू ट्रेन में भीषण आग लग गई। हादसा रतलाम से 30 किलोमीटर दूर प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ। सुबह सुबह हुए इस भीषण हादसे में किसी जनहानि के समाचार नहीं हैं। जैसे ही आग लगी, यात्रियों ने बोगियों से कूदकर अपनी जान बचाई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने हादसे में अपना आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है।

यात्रियों ने ट्रेन से कूद—कूद कर अपनी जान बचाई और आग की लपटों से बचने के लिए खेतों की तरफ दौड़ गए- जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रतलाम से सुबह 6.30 बजे इंदौर जाने के लिए निकली थी। बताया जाता हैं कि ट्रेन प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी तभी उसमें आग लग गई। हादसा होते ही यात्रियों ने ट्रेन से कूद—कूद कर अपनी जान बचाई और आग की लपटों से बचने के लिए खेतों की तरफ दौड़ गए।

ट्रेन संख्या 09390 रतलाम-डॉ आंबेडकर नगर में प्रीतमनगर फ्लैग स्टेशन पर सुबह आग लग गई, सभी यात्री सुरक्षित- रेलवे की तरफ से जारी बयान के अनुसार ट्रेन संख्या 09390 रतलाम-डॉ आंबेडकर नगर में प्रीतमनगर फ्लैग स्टेशन पर सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद सुबह 7.19 पर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। नोगवा और रुनिजा से फायर ब्रिगेड 7.50 पर मौके पर पहुंची।

रेलवे की लापरवाही भी सामने आई, आधा घण्टा बाद भी सुरक्षा या बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा – इधर प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बताया कि हादसे के बाद रेलवे की लापरवाही भी सामने आई है। आग लगने की सूचना देने के करीब आधा घण्टा बाद भी सुरक्षा या बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा था।