Tuesday, September 23

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, लश्कर-ए-तैयबा के दो खूंखार आतंकी पुलिस कस्टडी से फरार

जम्मू-कश्मीर में आतंक पर जारी प्रहार के बीच बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस हिरासत से दोनों आतंकी भागने में कामयाब हो गए। दो आतंकियों को शराब की दुकान में बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया था। फरार आतंकवादियों की पहचान मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी मदद की अपील की है।