Tuesday, September 23

तेलंगाना BJP अध्यक्ष बंदी संजय गिरफ्तार, हंगामा करने पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आधी रात को बंदी संजय को करीमनगर में उनके आवास से हिरासत में लिया था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का विरोध किया था। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने बंदी संजय को गाड़ी में बैठाकर ले गई। बीजेपी ने बंदी की हिरासत का विरोध करते हुए पूरे राज्य में प्रदर्शन करने की धमकी की है। बता दे कि बीजेपी चीफ को ऐसे समय में हिरासत में लिया गया है जब तीन दिन बाद 8 अप्रैल को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर पहुंचने वाले हैं।

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां

पुलिस को भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा। दरअसल, पुलिस बंदी संजय को मेडिकल जांच के लिए पलकुर्थी के एक अस्पताल लेकर जा रही थी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश की और हंगाम करने लगे। मौजूदा माहौल को देखे हुए कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

भाजपा के राज्य महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया। उन्हें करीमनगर स्थित उनके आवास से अवैध रूप से पकड़कर ले गए। रेड्डी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सुबह कोई कानूनी प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए थी, बंदी संजय कहां जाएंगे। यह तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के अलावा और कुछ नहीं है।