Tuesday, September 23

शराबनीति पर बड़ा फैसलाः बंद हुए 2611 अहाते, जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वल्लभ भवन में हुई मंत्रिमंडल समूह की बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लग गई। इसमें सबसे बड़ा फैसला शराब दुकानों के पास लगने वाले अहातों को लेकर हुआ है। आबकारी नीति में भी इसका प्रावधान किया गया था।

प्रदेश के गृहमंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्र ने बताया कि मुझे खुशी है कि आबकारी नीति के तहत अहाते बंद करने का इंप्लीमेंट कर दिया गया है। प्रदेश मेंशराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं।

मिश्रा ने बताया कि धर्म स्थल, स्कूल इत्यादि के 100 मीटर के रेडियस में जो दुकानें आती थीं, ऐसी 232 दुकानें भी वहां से हटा दी गई हैं। हमने आबकारी नीति में तय किया था, जिसे एंप्लीमेंट कर दिया गया है।

इससे पहले 28 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसले हुए थे जिनमें वसूली स्थगित करने की घोषणा की थी, जिसका ब्याज भी सरकार भरेगी। जीरो प्रतिशत पर भी अगले साल कर्ज दिया जाएगा। किसान को बहकावे में आने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है। ऋण चुकाने के समय की भी अवधि 28 मार्च से बढ़ाकर तीस अप्रेल कर दी गई है। इसमें एक माह का 60 करोड़ नुकसान होगा। लाडली बहना योजना के फार्म भरने का काम शुरू हो गया है। एक दिन में चार लाख फार्म आए हैं। इसी गति से आए तो यह काम 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि इकेवायसी का कोई पैसा नहीं लग रहा है।