राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 3 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई को भरोसा देते हुए कहाकि, आपको (CBI) कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं। बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। 10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी। उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन आरोपी डरे नहीं क्योंकि सिस्टम उनके साथ खड़ा था। 2014 के बाद हमने भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ मिशन मोड में काम किया है। पीएम मोदी ने आज शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का वर्चुअली उद्घाटन किया। साथ ही वह सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष को चिन्हित करते हुए एक डाक टिकट और स्मारक सिक्का (CBI Commemorative Coin) जारी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई का ट्विटर हैंडल (CBI Twitter handle) भी लॉन्च किया।
केंद्रीय जांच एजेंसी की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि, आज नए कार्यालयों का शुभारंभ सीबीआई को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा। सीबीआई की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं। लोग कहते हैं कि मामले को सीबीआई को दे दें। न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर सीबीआई का नाम सबकी जुबान पर है। जिन्होंने भी सीबीआई में योगदान दिया वे बधाई के पात्र हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी की डायमंड जुबली कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारियों और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों को प्रधानमंत्री मोदी पदक प्रदान करेंगे। सीबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1963 को गृह मंत्रालय के एक प्रस्ताव द्वारा की गई थी।