Sunday, October 19

बिहारः हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार को गोली मारने वाला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, पूरी टीम सस्पेंड

बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना काननून अपराध है। लेकिन यह अपराध इतना भी बड़ा नहीं है कि इसके लिए बाइक सवार को गोली मार दी जाए। लेकिन बिहार के जहानाबाद जिले में ऐसा हुआ। यहां हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक युवक को पुलिस ने गोली मार दी। युवक फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई। जिसके बाद दोषी पुलिस अधिकारी सहित पूरी टीम पर सख्त एक्शन लिया गया है। गोली मारने वाले बिहार पुलिस के ASI मुमताज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके ऊपर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। साथ ही जांच टीम में शामिल सभी जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।

जांच टीम में शामिल ये जवान हुए सस्पेंड-
मिली जानकारी के अनुसाार मगंलवार को जहानाबाद में बिना हेलमेट बाइक चला रहा 23 वर्षीय युवक सुधीर यादव पुलिस चेकिंग देखकर भागा तो ASI ने उसका पीछा किया और गोली मार दी। इसके बाद जहानाबाद SP दीपक रंजन ने चेकिंग कर रही पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है। इस टीम में ओपी अध्यक्ष, ASI भीम कुमार, सिपाही विनय कुमार और सिपाही कुमार महेश शामिल हैं।


गोली लगने के बाद भई 1 KM दूर तक बाइक चलाकर गया-

बताया जाता है कि गोली लगने के बाद सुधीर भी नहीं रुका। वह बाइक चलाकर करीब 1 किलोमीटर दूर तक चला गया। अपने गांव के पास गिर गया। लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर रजनीश के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर है। गोली निकाल दी गई है। युवक के लिए 72 घंटे क्रिटिकल हैं। इधर, जहानाबाद SP दीपक रंजन ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसपी बोले- थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, टीम सस्पेंड-
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने कहा कि आरोपी एसआई पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, जबकि संबंधित थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। बताया जाता है कि ओकरी पुलिस चौकी में तैनात एएसआई अनंतपुर गांव में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी उन्होंने बाइक नहीं रोकने पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जहानाबाद शहर से लौट रहे सुधीर यादव को गोली मार दी।

पुलिस चेकिंग देखकर घबराकर भागने लगा था युवक-

सुधीर यादव ने हेलमेट नहीं पहना था या उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इसलिए वह अनंतपुर गांव में पुलिस चेकिंग देखकर घबरा गया और भागने के लिए अपनी बाइक मोड़ दी। जिससे गुस्साए एसआई ने यादव की पीठ में गोली मार दी। यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गोली रीढ़ के हड्डी फंसी है, युवक की हालत नाजुक
पिता ने कहा- एएसआई अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजरा। हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली मार दी। गोली सीने में लगी और चीरते हुए रीढ़ की हड्‌डी में फंस गई।