संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण आज 13 मार्च से शुरू हुआ। पहले दिन ही संसद के दोनों सदनों में हंगामा मच गया। लोक सभा और राज्य सभा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सरकार ने लंदन में दिए गए बयानों को लेकर राहुल गांधी पर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए, उनसे सदन में माफी मांगने की मांग की। सोमवार को लोक सभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर जाकर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, राहुल गांधी को सदन में आकर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने पूरे सदन द्वारा राहुल गांधी के बयान का खंडन करने की मांग भी की। लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने के बाद कल 14 मार्च तक स्थगित कर दी गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी ने लंदन जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। राहुल गांधी ने कहाकि, भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था तहस-नहस हो रही है और विदेशी ताकतों को यहां पर आकर भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए। उन्होंने यह कहकर भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचाने का काम किया है इसलिए पूरे सदन के द्वारा उनके व्यवहार का खंडन करना चाहिए। उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष से राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगने का निर्देश देने की भी मांग की।
वहीं दूसरी तरफ राज्य सभा में भी हंगामा बरपा हुआ था। सरकार की तरफ से नेता सदन और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती से भारतीय लोकतंत्र पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, विपक्ष के एक बड़े नेता ने विदेशी धरती से न्यायपालिका, मीडिया और अन्य संस्थाओं पर आरोप लगाए हैं, उन्होंने भारत के लोगों और भारत की संसद का अपमान किया है इसलिए उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए।
हंगामा जारी रहने पर लोक सभा और राज्य सभा, दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब नई सूचना के अनुसार, लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही कल 14 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।
– संसद, न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
– कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा, RSS कट्टरपंथी संगठन।
– भारत में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
– फोन की पेगासस से जासूसी।