Tuesday, September 23

PM Modi पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी राज में सिर्फ तानाशाही से चलाया जा रहा है देश

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के आज पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर हंगामा मच गया। और दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। लंदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी से जुड़े विरोध को लेकर दोनों सदनों के स्थगित होने के तुरंत बाद संसद के बाहर विजय चौक पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में कानून का शासन नहीं है। वे देश को तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर लोकतंत्र की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र को कुचलने और नष्ट करने वाले इसे बचाने की बात कर रहे हैं।