Tuesday, September 23

सिंधिया ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को भाषण देने से रोका, वापस लौटे वीडी

शिवपुरी. माधव नेशनल पार्क में बाघों की शिफ्टिंग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मंचीय कार्यक्रम में एक ऐसी घटना हुई जिसकी जबर्दस्त चर्चा हो रही है। कार्यक्रम के दौरान यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भाषण देने से रोक दिया। इतना ही नहीं, वीडी चुपचाप पीछे कुर्सी पर जाकर बैठ गए और सिंधिया खुद भाषण देने लगे। मंच पर सरेआम ये वाकया हुआ।

पोलोग्राउंड में आयोजित जनसभा में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का स्वागत भाषण होने के बाद मंच संचालक ने उद्बोधन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम पुकारा। इस पर वीडी तत्काल कुर्सी से उठे और डायस पर पहुंच गए। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तेजी से उठे और वीडी को भाषण से रोक दिया। माइक लेकर खुद अपना भाषण देने लगे।

सिंधिया के वीडी को रोकते ही मंच पर सनाका खिंच गया
सिंधिया के वीडी को रोकने का नजारा सभी ने देखा। उनके ऐसा करते ही मंच पर सनाका खिंच गया, वहीं शर्मा वापस अपनी कुर्सी पर बैठ गए। भाषण देने के बाद जब सिंधिया वापस कुर्सी पर पहुंचे, तब सीएम को वे इस संबंध में समझाते नजर आए। बताया जा रहा है कि पार्टी प्रोटोकॉल के अनुसार वरिष्ठता क्रम में प्रदेशाध्यक्ष और अंत में सीएम को आमंत्रित किया जाना था, लेकिन मंच संचालक ने वीडी को सिंधिया से पहले आमंत्रित कर लिया था। इस कारण सिंधिया ने खुद पहल करते हुए वीडी को रोका।

ऐसा चला घटनाक्रम
1. मंचीय कार्यक्रम में उद्बोधन के लिए वीडी शर्मा का नाम पुकारा गया।
2. वीडी जनता का अभिवादन कर बढ़े। पीछे से सिंधिया भी खड़े हो गए।
3. सिंधिया ने कुछ कहते हुए वीडी को संबोधित करने से रोक दिया।
4. वीडी अपने कागज उठाकर लौट गए। इसके बाद सिंधिया ने संबोधित किया।