आनन्दपुर. एमपी में इन दिनों धार्मिक आयोजनों और कथाओं का दौर चल रहा है। सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री तो बेहद व्यस्त हैं। अब गुजरात के विख्यात संत और कथावाचक मोरारी बापू भी कथा कर रहे हैं। उनका श्रीराम कथा का कार्यक्रम आनन्दपुर में आज शाम 4.30 बजे से प्रारंभ होगा। यहां आनेवाले हजारों लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि मोरारी बापू की हाईप्रोफाइल रामकथा के लिए कई लग्जीरियस इंतजाम किए गए हैं।
11 मार्च को रामकथा शाम 4.30 बजे से लेकिन इसके बाद 12 से 19 मार्च तक सुबह 9.30 बजे से – संत मोरारी बापू की रामकथा आनंदपुर के सदगुरुनगर के हनुमान मंदिर परिसर में होगी। मोरारी बापू यहां 11 से 17 मार्च तक रामकथा सुनाएंगे। आज कलश यात्रा के साथ रामकथा प्रारंभ हो जाएगी। 11 मार्च को रामकथा शाम 4.30 बजे से शुरु होगी लेकिन इसके बाद 12 से 19 मार्च तक सुबह 9.30 बजे से कथा होगी। पहले दिन की कथा शाम 7 बजे तक चलेगी।
कथा स्थल पर 10 हजार श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था भी की गई – मोरारी बापू की रामकथा सुनने आनेवालों के लिए जबर्दस्त व्यवस्थाएं की गई हैं। कथा के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है जिसमें 15 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर 10 हजार श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था भी की गई है। मोरारी बापू के लिए यहां विशेष तौर पर एक कुटिया बनाई गई है। सबसे खास बात तो यह है मोरारी बापू की रामकथा में विदेशों से भी कई भक्त आ रहे हैं। यहां आ रहे वीआइपी भक्तों के लिए लग्जीरियस टेंट बनाए गए हैं।