Tuesday, September 23

सांसद किरोड़ी मीणा के साथ बदसलूकी का मामलाः प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच झड़प, गिरफ्तारी दी

जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सांसद के लाल मीणा के साथ पुलिस बदसलूकी के विरोध में प्रदेश भाजपा की ओर से आज बीजेपी मुख्यालय के बाहर दिए गए धरने के पश्चात अचानक मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच कर रहे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई, धक्का-मुक्की और झड़प के बीच पुलिस की गाड़ियों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से जहां पत्थर के गए तो वहीं पुलिस ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का प्रयोग किया।

धक्का-मुक्की के बीच बीजेपी के कई नेताओं की तबीयत भी बिगड़ गई। इसके बाद विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा विधायक मदन दिलावर, अशोक लाहोटी, निर्मल कुमावत और सासंद घनश्याम तिवाड़ी से कई नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भी भाजपा के कार्यकर्ता पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिके़ड्स को तोड़ने का प्रयास करते रहे और उन पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे।

अचानक लिया सीएम हाउस कूच का फैसला
दरअसल इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सासंद किरोड़ी मीणा और शहीदों की वीरांगनाओं के साथ पुलिस दुर्व्यवहार के मामले को लेकर बीजेपी ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर धरने का आयोजन किया था। थोड़ी देर धरना चलने के बाद अचानक बीजेपी नेताओं ने सीएम हाउस घेराव करने का फैसला ले लिया और सीएम हाउस की तरफ कूच गए।

जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं नेता 22 गोदाम की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया जिसके चलते पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई और धक्का-मुक्की में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया के भी चोटें आई हैं तो वहीं भाजपा विधायक मदन दिलावर की भी तबीयत बिगड़ गई थी। इससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया जिससे पुलिस के कई वाहनों के शीशे टूट गए। इसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया और भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। बाद में बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी पुलिस को दी।

कई जिलों से भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे जयपुर
वहीं बीजेपी की ओर से दिए गए धरने में जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और पूर्वी राजस्थान के कई अन्य जिलों से भी भाजपा कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे थे और अपना विरोध दर्ज कराया था। वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से पुलिस बदसलूकी के विरोध में प्रदेश के भी कई जिलों में आज उनके समर्थकों ने सड़क जाम कर के विरोध प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को जयपुर में पुलिस पर भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ बदसलूकी करने की बात कही जा रही है। बदसलूकी और खींचतान के चलते किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत खराब हो गई थी उसके बाद उन्हें उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां भाजपा के कई नेता उनकी कुशलक्षेम पूछी थी।