Sunday, October 19

रखरखाव की अनदेखी, नपा के 18 वाहनों ने तोड़ा दम

विदिशा। नगरपालिका में वाहनों की संख्या सौ से अधिक है। आवश्यकतानुसार हर परिषद में वाहनों की संख्या बढ़ती आई है, लेकिन किसी भी परिषद ने इनके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया। फलस्वरूप बारिश, गर्मी हर मौसम में वाहन खुले परिसर में ही खड़े होते आए हैं। इससे कई वाहन कुछ ही वर्ष में अनुपयोगी होते गए और अब इन दम तोड़ चुके वाहनों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। कुछ वाहन तो जिन्हें दो तीन वर्ष ही हुआ लेकिन वे सड़कों पर चलने लायक नहीं रहे। इससे सर्वाधिक असर स्वच्छता कार्य पर पड़ रहा है।
मालूम हो कि शहर में 39 वार्ड है और इन सभी वार्डों के लिए एक-एक कचरा वाहनों की व्यवस्था पिछली परिषद में की गई थी। इससे शहर को स्वच्छता में बेहतर लाभ मिला था, लेकिन अब कई वाहनों के अनुपयोगी हो जाने से इन वाहनों की संख्या कम हो चली है। इसका परिणाम सफाई कार्य पर भी पड़ रहा है। वाहनों की इस कम संख्या को एडजसस्ट करने के लिए दूसरे वार्डों के घर-घर से कचरा लेने के बाद इन वाहनों को अन्य वार्डों में भी लगाया जाकर इसकी पूर्ति की जा रही है। इससे कचरा संग्रह का टाइम टेबिल भी बिगड़ गया वहीं सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है।

वाहनों पर सर्वाधिक असर बारिश का पड़ा
कर्मचारी बताते हैं कि इन वाहनों पर सर्वाधिक असर बारिश का पड़ा है। हमेशा खुले परिसर में खड़े रहने से वाहन हर वर्ष बारिश के माहों में दिन-रात बारिश में भींगते रहे। गलियों में दौड़ने से मिट्टी में सने रहे तो वहीं तेज बारिश में नपा परिसर में यह वाहन रात-रात भर तीन-चार फीट पानी में डूबे रहे हैं पर बारिश, गर्मी से बचाव के लिए वाहनों को शेड की व्यवस्था कभी नहीं मिली और करीब इन सात वर्षों में लाखों की लागत के कई वाहन कंडम हालत में आ गए हैं और इन्हें सेवा से हटा दिया गया है।

अब खरीदे जा रहे 10 नए वाहन

नपा में वाहनों की इस कमी को दूर करने के लिए अब घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए 10 नए वाहन खरीदने की तैयारी नपा कर रही है। नपा इन वाहनों की खरीदी पर 84 लाख 49 हजार रुपए खर्च करेगी। कुछ माह पूर्व इसका प्रस्ताव भी पास कर टैंडर किए गए थे और अब अनुबंध एवं वर्क आर्डर होना शेष है। कुछ ही दिनों में वाहनों की इस कमी की पूर्ति हो जाने की बात कही जा रही है।

वर्जन
अनुपयोगी हुए वाहनों को दिखवाया जाएगा। इसमें जो मरम्मत योग्य होंगे उन्हें शीघ्र दुरुस्त कराकर उन्हें उपयोगी बनाने का प्रयास करेंगे। वाहनों का रखरखाव ठीक से हो इसके लिए नपा कार्यालय परिसर में शेड निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।

-शैलेंद्र भदौरिया, सभापति स्वास्थ्य शाखा, नपा

यह है वाहनों की िस्थति
वाहनों के नाम चालू वाहन बंद वाहन कुल वाहन

ट्रेक्टर- 18 2 20
मैजिक एवं आटो- 46 11 57

टिपर एवं डंफर- 3 1 4
जेसीबी- 2 1 3

हाइड्रा- 1 0 1
रोबोट- 2 0 2

डंफर प्लेंजर- 0 2 2
फायर ब्रिगेड- 4 1 5

स्काई लिफ्ट- 1 0 1
काऊकचेर- 1 0 1

407 पीएचई- 1 0 1
शव वाहन- 2 0 2

बुलेरो- 1 0 1
जायलो- 1 0 1

सीवर जेटिंग मशीन-1 0 1
कुल – 84 18 102