Sunday, October 19

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की गाड़ी का एक्सीडेंट, तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई कार

भोपाल. मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। वे अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर टीकमगढ़ से भोपाल आ रहे थे, उसी दौरान रास्ते में दुर्घटना हो गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त होने के साथ उन्हें भी चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, बताया जा रहा है कि वे शनिवार देर रात लौट रहे थे, उसी दौरान टीकमगढ़ भोपाल के बीच सागर मालथौन के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, हालांकि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे क्रेन की सहायता से थाने ले जाया गया।

आपको बतादें कि हादसे के दौरान विश्वास सारंग का परिवार भी साथ में था, वे टीकमगढ़ में आयोजित विकासयात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, तभी टीकमगढ़ से भोपाल लौटते समय देर रात हादसा हुआ है, जिसमें कार बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसे क्रेन से थाने पहुंचाया गया, दुर्घटना में कार करीब २०० मीटर तक घसटाती हुई गई।