सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के कुबरेश्वर धाम में इस बार एक के बाद एक कई घटनाएं हो रही है, विशाल रूद्राक्ष महोत्सव में आए लाखों श्रद्धालुओं को इस बार काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा, किसी को रहने खाने की समस्या हुई तो किसी को यहां पानी भी नसीब नहीं हो रहा है, हैरानी की बात तो यह है कि इस बार यहां आए कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसवाले को हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा और रूद्राक्ष महोत्सव के दौरान ड्यूटी करने इंदौर से आए एक पुलिस वाले की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक श्याम मीणा को अचानक हार्ट अटैक आया गया, जिससे उनकी मौत हो गई है। जहां एक तरफ पुलिस आरक्षक की मौत हुई है, वहीं दूसरी तरफ एक महिला की भी मौत हो गई है, जिसके शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, क्योंकि उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।
पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम सीहोर में हुए घटनाक्रम पर एक नजर
-पंडित प्रदीप मिश्रा का रूद्राक्ष महोत्सव और कथा का आयोजन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होना था।
-पहले दिन १६ फरवरी को देशभर से लाखों की तादात में श्रद्धालु पहुंचने से अव्यवस्था फैल गई।
-२७ किलोमीटर लंबा जाम और ९ से १० घंटे तक लोग फंसे रहे।
-रूद्राक्ष महोत्सव शुरू होने से एक दिन पहले ही डेढ़ लाख लोगों को बांट दिए थे रूद्राक्ष।
-रूद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन १६ फरवरी को पहुंचे १० लाख से अधिक लोग।
-कई लोग भीड़ और असुविधा के कारण परेशान होकर बेहोश हो गए, १२०० से अधिक लोग पहले ही दिन बीमार होकर अस्पताल पहुंचे।
-महाराष्ट्र के नासिक मालेगांव से आई एक ५२ वर्षीय महिला मंगला की मौत हो गई।
-कई महिला और पुरुष श्रद्धालु पहले दिन ही भीड़ में लापता हो गए।
-लोगों को रहने, खाने और पीने के पानी की भी सुविधा नहीं मिली।
-रूद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन ७० से अधिक लोग घायल होने की जानकारी आई।
-महाराष्ट्र के जलगांव से माता-पिता के साथ आए एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।
-रूद्राक्ष महोत्सव शुरू होने के २४ घंटे के अंदर दो महिला और एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
-सीहोर में फैली अव्यवस्था के कारण एसपी कलेक्टर को राज्य मानव अधिकार आयोग ने नोटिस थमा कर सात दिनों में जवाब मांगा।
-असुविधाओं से बचने के लिए श्रद्धालु वापस अपने घर लौटने लगे।
-अब एक पुलिस आरक्षक और एक महिला की मौत हो गई है। इस प्रकार अब तक करीब पांच लोगों की मौत हो चुकी है।