रीवा। मध्यप्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र में बुधवार को नए एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने एयरपोर्ट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मध्यप्रदेश के छठे एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का काम जुलाई तक पूरा हो जाएगा और अगस्त में एटीआर विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस काल में 66 साल में देशभर में 74 एयरपोर्ट बनाए गए थे, पीएम मोदीजी के नेत-त्व में 9 सालों में ही 74 एयरपोर्ट बना दिए गए। देश में अब 148 एयरपोर्ट हो गए हैं।
सिंधिया ने कहा कि सिधिया ने कहा कि जब 2003 में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आई, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बने, तब रीवांचल और विन्ध्य क्षेत्र में परिवर्तन आया। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री का मकसद है देश में एक-एक व्यक्ति का सशक्तिकरण होना चाहिए। पहले देश में रेल की मांग होती थी, अब हवाई जहाज की मांग हो रही है। यह कांग्रेस के शासनकाल में संभव नहीं था। यह केवल पीएम मोदीजी और शिवराज सिंह जी के शासनकाल में संभव हो पाया है।
सिंधिया ने बताया कि शिवराजजी और सांसद जनार्दन मिश्रा हमेशा मांग करते थे। लेकिन मैंने कहा कि रीवा में एयरपोर्ट बनना यह मेरी भी जिम्मेदारी है। मैंने कहा मैं बड़ा प्लेन लेकर आऊंगा। एयरपोर्ट के लिए जमीन की जरूरत होती है। शिवराज सिंह ने मुझे विश्वास दिलाया कि एयरपोर्ट के लिए जमीन हम देंगे। जमीन मिलते ही मैंने कहा था कि मैं जल्द से जल्द एटीआर विमान लेकर आउंगा। आज देश में हवाई सेवा की मांग बढ़ रही है।
सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल वाला भी व्यक्ति हवाई जहाज में जाए। जो लोग जमीन से हवाई जहांज को उड़ते हुए देखते थे, देश के प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में आज देश में जमीन पर रहने वाले लोगों के लिए भी हवाई यात्रा का सपना पूरा हो रहा है।
चौहान ने कहा कि 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाया था और कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन ग्वालियर-चंबल में घाटा हो गया। मुख्यमंत्री दादा को बना दिया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भोपाल से लेकर सिंगरौली तक विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। कांग्रेस के जमाने में तो गड्ढों में सड़कें रहती थीं। चौहान ने महिला सम्मेलन में कहा कि मामा तुम्हें तीर्थ यात्रा कराने हवाई जहाज से ले जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी धन्यवाद देता हूं। आज एक सपना और संकल्प पूरा रहा है। केवल रीवा नहीं पूरा विंध्य और बघेल खंड आज विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। इंदौर इन्वेस्टर्स समिट में मालवा-निमाड़ के बाद सबसे ज्यादा 2 लाख 88 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव विंध्य के लिए आए हैं। इससे डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ये हवाई अड्डा केवल रीवा के लिए नहीं है। यह पूरे विंध्य और बघेल खंड के लिए सौगात है।
और क्या बोले शिवराज
भोपाल से लेकर सिंगरौली तक दमोह, कटनी, रीवा सीधी सिंगरौली ये सीधा विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। ये केवल एक्सप्रेस-वे नहीं होगा। इसके दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। उद्योंगों का जाल बिछाकर नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा।
रीवा के पास साढ़े 700 मेगावाट का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट बनाया है। किसान भाइयों चारों तरफ सिंचाई की योजनाओं पर काम चल रहा है। मैं गर्व से कहता हूं कि अनाज उत्पादन में हमारा विंध्य पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देगा।