भोपाल. राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले की बरसी पर ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट से सियासी बवाल मच गया। दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में पुलवामा हमले में मारे गए सैनिकों की मौत की वजह इंटेलिजेंस की चूक बताई। इस ट्वीट पर सीएम शिवराजसिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक नेताओं ने नाराजगी जाहिर की.
दिग्विजयसिंह ने लिखा कि आज हम उन 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में इंटेलिजेंस चूक के कारण शहीद हुए- दिग्विजयसिंह ने पुलवामा हमले की बरसी पर ट्वीट कर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि आज हम उन 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में इंटेलिजेंस चूक के कारण शहीद हुए। उम्मीद है कि शहीदों के परिवारों का अच्छे से पुनर्वास किया गया है।
इस ट्वीट के बाद सीएम शिवराज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने गुस्सा जताया. बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने दिग्गी पर सियासी हमले किए।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा: लगता है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है। जांच होनी चाहिए कि उनके दिमाग से बीज कौन डालता है।
वीडी शर्मा बोले: दिग्विजय सिंह हर देशविरोधी काम का समर्थन करते हैं। उन्होंने शहीदों और देश का अपमान किया है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा: वीर जवानों के बलिदान पर राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र रहा है। देश जवानों को नमन कर रहा है और ये आदतन अपना चरित्र उजागर करने में व्यस्त हैं।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक: दिग्विजय सिंह श्रद्धांजलि में भी तंज कस रहे हैं। लगता है कि कांग्रेस की आदत ही हो गई है, सेना पर इस तरह के बयान देना। मनोबल को तोडऩा।