Sunday, November 9

झाबुआ में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, आग लगी, पांच किलोमीटर क्षेत्र में दहशत

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट जाने से उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। वहीं कई वाहनों को पांच किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

झाबुआ के पेटलावद के सारंगी चौके के पास यह घटना हुई है। ग्राम महुडी में गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक बुधवार को पलट गया। ट्रक के पलटते ही ट्रक में आग लग गई। बताया जाता है कि भारी मात्रा में गैस से भरे सिलेंडर रखे होने के कारण बड़ा धमाका हो सकता है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत का वातावरण है। लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की हिदायद दी है, वहीं पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल से पांच किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया है। इस कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

दूसरी घटना में एक की मौतइसी क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर स्थित पत्थरपाड़ा में बुधवार सुबह केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। इस घटना में चालक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक के शव को निकाला गया और पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।