Tuesday, September 23

पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज: भारत ने पाक को सिखाया सबक, ऐसी तबाही मचाई की कांप उठे दुश्मन

पूरी दुनिया आज 14 फरवरी के दिन को वैलेंटाइन डे मना रही है, लेकिन भारतीय के लिए कभी नहीं भूलने वाला काला दिन है। इतिहास मे 14 फरवरी का दिन जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। इस आतंकी घटना को भले चार साल हो गए है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं। आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था। पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। इस घटना में 40 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए।

पाकिस्तान को ऐसे सिखाया सबक

पुलवामा हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था। इसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया उसे कभी नहीं भूल पाएगा। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया। हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। भारत के इस कदमों से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ था।

एयर स्ट्राइक से आतंकी ठिकानों को किया नष्ट

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने सबक सिखाने के लिए 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के बालाकोट में दाखिल हुई। एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया। इसके अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायु सेना भारत को जवाब देने के लिए जम्मू कश्मीर में घुसकर हवाई हमला करती है। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

अमरीका सहित अन्य देशों ने बनाया दबाव

इस दौरान भारतीय मिग-21 पाकिस्तानी सेना के हमले की चपेट में आ जाता है और पाकिस्तान में गिर जाता है। इसके बाद मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सैनिक पकड़ लेते हैं। इसके बाद 1 मार्च 2019 को अमरीका और अन्य देशों के दबाव की वजह से पाकिस्तानी सेना अभिनंदर वर्धमान को रिहा कर देती है।