विदिशा. शहर के समीप बेतवा नदी पर अमाछार में बन रहा पुल अपना आकार ले चुका है। आगामी ढाई माह बाद इस पर वाहन दौड़ने की संभावना है। इस पुल के तैयार होने पर शहर में भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों के आवागमन में काफी सुविधा मिल सकेगी। अमाछार पर इस पुल का कार्य करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और कार्य पूरा कर मई माह तक यातायात शुरु होने की संभावना जताई जा रही है।
पुल के निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक इस पुल का कार्य फरवरी 2020 में शुरू हुआ था और यह कार्य दिसंबर 22 तक पूरा किया जाना था लेकिन अधिक बारिश तो कभी श्रमिकों की कमी से कार्य प्रभावित हुआ. बारिश के दौरान अमाछार डैम से पानी निकालने की स्थिति बनी। अभी यहां नदी में काफी पानी है और पुल के एक छोर से दूसरे छोर तक मजदूरों व मशीनों केे पहुंचने के लिए नदी के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए रास्ता बनाया गया है और इस रास्ते के नीचे कई पाइप लगाए गए जिनसे नदी के पानी को रास्ते के नीचे एक ओर से दूसरी ओर निकालने की व्यवस्था कर कार्य जारी रखा गया है।
डलने लगी छत
यह पुल 10 पिलर पर बन रहा। इसमें 9 पिलर पूरी तरह तैयार हो चुके और अंतिम पिलर का कार्य जारी है। इसी के साथ ही पांच पिलर पर छत डल चुकी और छठवें पिलर पर छत डालने की तैयारी है। वहीं पहले पिलर से एप्रोच रोड का कार्य चल रहा तो वहीं पुल के अंतिम छोर पर आखिरी 10वां पिलर कार्य भी शुरू हो गया है। निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियो का कहना है कि अप्रेल में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस पुल की लागत करीब 10 करोड़ रुपए बताई गई है। यह पुल करीब 150 मीटर लंबा एवं अधिकतम ऊंचाई 10 मीटर तक है एवं पुल चौड़ाई करीब 12 मीटर है। समयावधि से दो माह का समय अधिक हो चुका। इसलिए अब इस कार्य को और अधिक गति देने के लिए निर्माण स्थल पर निर्माण सामग्रियों के बड़े-बड़े टीले ले हुए है। कई बड़ी मशीनें एवं दर्जनों मजदूर व कर्मचारी पुल कार्य में लगे हुए और कार्य को शीघ्रता से पूरा करने की तैयारी है। कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि मुख्य कार्य हो चुका और जो कार्य रह गया है उसमें अधिक समय नहीं लगेगा।
यह मिलेगा लाभ, आसान होगा आवागमन
यह पुल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस पुल के बनने के बाद सांची, उदयगिरी ढोलखेड़ी से होकर वाहन इस पुल से होकर सीधे सागर एनएच मार्ग पर जा सकेंगे। वहीं सागर की ओर आने वाले वाहन ढोलखेड़ी चौराहा आकर बैरसिया अशोक नगर मार्ग से जुड़ जाएंगे। इस पुल से अशोकनगर एवं सागर एनएच एक दूसरे से जुड़ेगे और शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रुकेगा वहीं वाहन चालकों को बेहतर और सुलभ मार्ग मिल सकेगा। इस पुल का लाभ किसानों को भी मिलेगा। अभी ढोलखेड़ी सहित कई गांव के किसानों को विदिशा मिर्जापुर मंडी आने के लिए अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्राली विदिशा शहर की सड़कों से होकर मंडी पहुंचना होता है। अब वे बाहरी रास्ते से सीधे मिर्जापुर मंडी पहुंच सकेंगे।
लोक निर्माण विभाग के सेतु विभाग के मुख्य अभियंता संजय खांडे बताते हैं कि अमाछार में बन रहे पुल का कार्य शीघ्रता से पूरा कराया जा रहा है। मई माह तक इस पुल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और पुल से वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा।