बिहार में जहरीली शराब से मौत पर सियासत तेज है। इधर मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह सामने आई जानकारी के अनुसार बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर है, जो छपरा सदर अस्पताल के साथ-साथ अन्य हॉस्पिटलों में इलाजरत है। मरने वालों के घर में कोहराम मचा है। किसी का बेटा, किसी का पति तो किसी का कमाऊ भाई की मौत हो गई है। गांव में मातम पसरा रहा है। इधर बिहार सरकार के एक मंत्री का बेतुका बयान सामने आया है। जिसने गमगीन लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया है। बिहार के मंत्री समीर महासेठ ने जहरीली शराब से हो रही मौत के मामले में बेतुका बयान देते हुए कहा कि पावर बढ़ाओ… सब बर्दाश्त कर लोगे…।
खेलकूद से पावर बढ़ाओ, जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे
दरअसल छपरा में जहरीली शराब से हो रही मौत के बीच बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ हाजीपुर में एक खेल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा कि खेलकूद से पावर बढ़ाओ, जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे। आरजेडी कोटे से नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्री समीर महासेठ ने आगे कहा कि लोग खूब दौड़ें, खूब खेलें और शरीर बनाएं. शराब जैसी चीजों का त्याग करें।
बिहार में एक नंबर दारू नहीं आ रही हैः मंत्री
मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में एक नंबर की दारू नहीं आ रही है। यहां शराब नहीं जहर आ रहा है, कृपया लोग न पिएं। अगर लोग जहर पी कर मर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से यह प्रचार कर दें कि बिहार में शराब नहीं जहर आ रही है तो लोग पीना छोड़ देंगे। सरकार अपना काम कर रही है।
कई की हालत नाजुक, मौत का बढ़ सकता है आंकड़ा
इधर छपरा में जहरीली शराब से अब तक 30 लोगों की मौतें हो गई हैं। छपरा सदर अस्पताल में 6 लोगों का इलाज अब भी जारी है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। 24 से ज्यादा लोग अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। अब तक 22 शवों का पोस्टमार्टम हुआ।
कई लोगों ने शवों का चोरी चुपके भी अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। लोगों में अपनों को खोने का गम तो है ही साथ ही कानूनी कार्रवाई की डर से भी लोग दहशत में है।