Wednesday, September 24

भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकती है जगह

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद आज भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। पीएम मोदी इस समारोह शिरकत करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं। भूपेंद्र पटेल सोमवार को लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद आज भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। नए मंत्रिमंडल पटेल के साथ कुछ नए मंत्री भी शपथ लेंगे। दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा। मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवाओं का एक कॉम्बीनेशन देखने को मिल सकता है। बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को मेगा शो बनाने की पूरी तैयारियां हो चुकी है। इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं।

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच चुके है। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्रीमंडल में युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को मिलेगी जगह
बीते दिन भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 20-22 चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसमें 9 कैबिनेट और बाकी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को मिलाकर नए मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।
प्रमोटेड कंटेंट

संभावित मंत्रियों की लिस्ट
1. पारडी MLA- कनु देसाई, पिछली सरकार में वित्त मंत्री।
2. विसनगर MLA- ऋषिकेश पटेल, पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री।
3. जामनगर ग्राम्य MLA- राघवजी पटेल, पिछली सरकार में कृषि मंत्री।
4. सिद्धपुर MLA- बलवंत राजपूत, जीआईडीसी में चेयरमैन।
5. जसदन MLA- कुंवरजी बावलिया, कोली समुदाय का बड़ा चेहरा, विजय रूपाणी सरकार में मंत्री।
6. खम्भालीया MLA- मूलू बेरा, गुजरात सरकार में मंत्री।
7. निकोल MLA- जगदीश पंचाल, पिछली सरकार में मंत्री।
8. राजकोट ग्राम्य MLA- भानु बेन बाबरिया, तीसरी बार विधायक।
9. देवगढ़ बारिया MLA- बच्चू खाबड़, आनंदी बेन पटेल सरकार में वन राज्य मंत्री।
10. सन्तराम MLA- कुबेर डिंडोर, पिछली सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री।
11. भावनगर ग्राम्य MLA- परसोत्तम सोलंकी, तत्कालीन मोदी सरकार में मंत्री।
12. मोडसा MLA- भिखु भाई परमार, पहली बार चुनाव लड़े है ओबीसी चेहरा।
13. मजूरा MLA- हर्ष संघवी, पिछली सरकार में गृह और राजस्व राज्य मंत्री।
14. केशोद MLA- देवा मालम, पिछली सरकार में पशुपालन राज्य मंत्री।
15. ओलपाड MLA- मुकेश पटेल, पिछली सरकार में कृषि राज्य मंत्री।
16. मांडवी MLA- कुंवरजी हड़पती
17. कामरेज केशोद MLA- प्रफुल्ल पांसेरिया।