Thursday, September 25

पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज से, 3 दिन में करेंगे आठ रैलियां

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक तरफ कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार में नदारद नजर आ रहे हैं। वहीं बीजेपी अपने शीर्ष नेताओं को चुनावी मैदान पर उतार चुकी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात में चुनाव प्रचार शुरु करने जा रहे है। पीएम का शनिवार से 3 दिन का गुजरात मे चुनावी दौरा रहने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी तीन दिनों में आठ चुनाव रैलियों को सम्बोधित करेंगे।

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में होगा फोकस

गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में फोकस करेंगे। यहां एक दिसंबर को पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। पीएम 19 से 21 नवंबर के बीच गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वह‌ दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में आठ रैलियों को संबोधित करेंगे। अभियान के प्रभारी नेता ने बताया कि पीएम मोदी दोनों क्षेत्रों के लगभग 30 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

पीएम मोदी गुजरात में आज से ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। सबसे पहले शनिवार शाम साढ़े सात बजे वलसाड़ में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रात को वहीं रुकेंगे। अगले दिन, पीएम सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाड में चार रैलियों को संबोधित करने से पहले प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर जाएंगे। 21 नवंबर को मोदी सुरेंद्रनगर, भरूच और नवसारी में तीन रैलियां करेंगे।

दो चरणों में होंगे मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी इस चुनाव मे ऐतिहासिक जीत दर्ज कराना चाहती है। बीजेपी ने इस बार 150 से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य रखा है। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा सीट के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी।