Thursday, September 25

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से, 23 दिन में होगी 17 बैठकें

संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा। शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी। शीतकालीन सत्र का पहला दिन उन सांसदों की याद में स्थगित कर दिया जाएगा, जिनका हाल में ही निधन हुआ है। समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव इसमें शामिल हैं। ऐसी संभावना है कि, इस सत्र में कोविड प्रोटोकाल लागू नहीं होगा। साथ ही यह पला सत्र होगा जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य सभा के सभापति के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों के बारे में बताया कि, इस बार संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और यह 29 दिसंबर तक चलेगा। मानसून सत्र 2022, 18 जुलाई से 8 अगस्त के बीच में 22 दिन तक चला था। इस सत्र में 16 सेशन हुए थे।

7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्रकेंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के शीतकालीन सत्र में बैठक और कामकाज को लेकर ट्वीट किया कि, 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी।

सदन में रचनात्मक बहस की उम्मीद – केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रीकेंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के दोनों सदनों का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्षी दलों के सहयोग की उम्मीद करते हुए कहा कि, अमृत काल के बीच इस सत्र के दौरान विधायी कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। उन्हें सदन में रचनात्मक बहस की उम्मीद है।

सौफों पर बैठने से बचें

संसद भवन सचिवालय में संसदीय सौंध में रखे गए सौफों को लेकर सर्कुलर जारी किया है। जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों को आगाह किया गया कि, सौफों पर बैठने से बचें।

पहले भी दिसम्बर में हो चुका है शीतकालीन सत्र

शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है। पर इस बार दिसम्बर माह में शुरू होने जा रहा है। वैसे 2017 और 2018 में सत्र का आयोजन दिसंबर में किया गया था।