Thursday, September 25

तीर्थयात्रियों को सबरीमाला ले जा रही बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

तीर्थयात्रियों को सबरीमाला मंदिर ले जा रही बस केरल के पठानमथिट्टा में पलट गई है। इस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों को सबरीमाला मंदिर ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है। यह बस केरल के पठानमथिट्टा में पलट कर घाटी में गिर गई है। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन के अधिकारी राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं। क्रेन की मदद से बस को खींचा गया है। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बस में 44 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें से 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इस हादसे के कारण तीन तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें एक 8 साल का लड़का भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल इन तीर्थयात्रियों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है। इसके साथ ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज भी मौके पर मौजूद हैं।

जिला प्रशासन, पुलिस, दमकल कार्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी राहत बचाव कार्य में जुटे
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए। वहीं हादसे के थोड़ी देर बाद पुलिस, दमकल के कर्मचारी और जिला प्रशासन के अन्य कर्मचारी भी राहत व बचाव कार्य में लग गए हैं। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने तीर्थयात्रियों के बचाव अभियान और आगे के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। हादसे वाली जगह पर कलेक्टर सहित कई बड़े आधिकारी मौजूद हैं।