Tuesday, October 21

भारत-अमरीका की कोशिश बेकार, चीन ने UN में आतंकी हाफिज सईद के बेटे को ब्लैकलिस्ट होने से रोका

 

चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज तलहा सईद को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव में रोक लगा दी है। भारत और अमरीका ने संयुक्त रूप से आतंकी हाफिज सईद के बेटे को संयुक्त राष्ट्र (UN) में ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर चीन ने रोक लगा दी है।

भारत और अमरीका ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का प्रमुख और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को आतंकियों की ब्लैकलिस्टेड सूची में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर चीन अपना अपना दोहरा चरित्र दिखाते हुए रोक लगा दी है। यह पिछले 2 दिन में दूसरा मौका है जब चीन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव में रोड़ा बना है। इससे पहले चीन पाकिस्तानी आतंकी शाहिद महमूद को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव का विरोध किया था।

भारत सरकार ने इसी साल अप्रैल में हाफिज तलहा सईद को आतंकवादी घोषित किया है, जो हाफिज सईद के बेटे साथ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख नेता भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 4 महीनों में चीन ने 5वीं बार आतंकियों को ब्लैकलिस्टेड सूची में डालने के प्रस्ताव का विरोध किया है।

भारत के खिलाफ काम करता है आतंकी हाफिज तलहा सईद
गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों खिलाफ काम करता है, जिसके लिए वह लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती, पैसे का संग्रह और हमलों को अंजाम देने की योजना बनाता रहता है। हाफिज तलहा सईद लश्कर का एक बड़ा नेता है और आतंकवादी संगठन LeT के मौलवी विंग का प्रमुख है।

आतंकी पिता की तरह भारत के खिलाफ जहर उगलता है आतंकी तलहा
आतंकी हाफिज तलहा सईद अपने आतंकी पिता की तरह भारत के खिलाफ जहर उगलता है। वह लगातार भारत के जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयान देने के साथ लोगों को भड़काने की कोशिश करता रहता है। साल 2007 में उसका एक वीडियो पूरी दुनिया के सामने आया था, जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर में हर कीमत पर जेहाद फैलाने की बात कही थी।

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी हाफिज सईद
आतंकी हाफिज सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है, जिसमें उस समय 166 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद भारत के बाद अमरीका ने भी उसे आतंकी घोषित किया है।