Wednesday, September 24

महाकाल लोक जाने 10 हजार भक्तों के लिए 250 बसों की व्यवस्था

इंदौर. 11 अक्टूबर को महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकर्पण समारोह भव्यता लिए होगा। इंदौर के 96 बड़े मंदिरों सहित जिले के 1 हजार से ज्यादा मंदिरों में लोकार्पण दिवस पर आयोजन होंगे। इन मंदिरों में स्क्रीन लगाकर प्रसारण दिखाया जाएगा। धार्मिक आयोजन भी होंगे। जिले से प्रशासन 250 बसों में 10 हजार भक्तगणों को उज्जैन भेजने की तैयारी कर रहा है। ये भक्तगण अपने-अपने गांव-नगर के प्रसिद्ध जल स्रोतों से जल ले जाएंगे, जिसे रूद्र सागर में अर्पित करेंगे।

रवींद्र नाट्यगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा व लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों की बैठक- गुरुवार को रवींद्र नाट्यगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा व लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के सभी 737 मंदिर के पुजारियों से आयोजन का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन 96 सार्वजनिक व बड़े मंदिरों में व्यापक व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपदान व अन्य कार्यक्रमों के लिए काम किया जा रहा है।

इंदौर से उज्जैन के बीच स्थित मंदिरों में सजावट- इंदौर से उज्जैन के बीच स्थित मंदिरों में सजावट भी की जा रही है। इस बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, एडीएम पवन जैन, राजेश राठौर, डॉ. अभय बेडेकर व करीब 50 धार्मिक स्थलों के प्रमुख मौजूद थे।

सुबह रवाना होंगी बसें
बताया गया है कि जिले से भक्तों को महाकाल के दर पर उज्जैन बसों से ले जाने की जिम्मेदारी सभी पंचायतों को दे दी गई है। ये बसें सुबह 11 बजे रवाना होंगी। ये लोग महाकाल लोक देखेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हिस्सा भी बनेंगे।