Tuesday, September 23

मोदी सरकार के 10 महीनों बाद भी 2 लाख स्कूलोें में शौचालय नहीं

Smriti-Irani-4-1426530766नई दिल्ली। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को सपने दिखाए थे कि हर स्कूल और घर में बच्चियों के लिए शौचालय होगा। सरकार ने वादा किया था कि बच्चियों को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा, उसके सत्ता संभालने के 10 महीनों बाद भी देश में दो लाख से अधिक सरकारी स्कूलों में शौचालय की सुविधा नहीं है।

ये जानकारी खुद केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सोमवार को राज्यसभा में दी। एक पूरक प्रश्नों के जवाब में स्मृति ईरानी ने इस बावत जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में कुल 11 लाख 19 हजार 691 सरकारी स्कूल हैं जिनमें से 2.03 लाख स्कूलों में शौचालय की सुविधा नहीं है।

वहीं एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने जानकारी दी कि साल 2010-11 में प्राथमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वाले छात्रों का प्रतिशत 6.5 तथा अपर प्राइमरी में 6.56 रहा। इसी तरह 2011-12 में यह क्रमश: 5.62 तथा 2.65 रहा जबकि 2012-23 में यह क्रमश: 4.67 तथा 3.13 रहा।