विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर गुरुवार को� सुबह 8 बजे बाढ़ वाले गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन कर पूजा की और करीब 20 मिनट रुककर खंडवा चले गए।
शाम को वे फिर आए और भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण कर करीब 30 मिनट रुककर भोपाल के लिए उड़ गए। इस दौरान हेलीपेड और मंदिर में मौजूद सैंकड़ों भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह और भोपाल की तत्कालीन महापौर कृष्णा गौर बाद में भोपाल गए।
सुबह गणेश मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने बप्पा की पूजा की और हवन में आहूति दी। फिर वे खंडवा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गए।
शाम को चौहान शाम करीब पांच बजे हेलीकॉप्टर से फिर विदिशा आए और रंगई मंदिर में भंडारे में अपनी पत्नी साधना सिंह, भोपाल की पूर्व मेयर कृष्णा गौर, प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, विधायक कल्याण सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ फर्श पर बैठकर प्रसादी ग्रहण की। यहां से निकलते ही उन्हें बधाई देने वालों ने घेर लिया। यहां वे करीब ३० मिनट रुककर भोपाल के लिए रवाना हो गए