Sunday, November 9

मध्यप्रदेश- ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन में तीन वकीलों ने युवती से की छेड़छाड़

molestationभोपाल

मध्यप्रदेश में जबलपुर से ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर भोपाल आ रही एक युवती को तीन मनचलों की ओछी हरकतों का सामना करना पड़ा। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये तीनों न्यायाधीश भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे थे।

पुलिस से जानकारी मिली है कि एक युवती अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद ओवरनाइट एक्सप्रेस जो जबलपुर से इंदौर के बीच चलती है, से वापस भोपाल आ रही थी। इसी दौरान उसकी निचली बर्थ पर एक व्यक्ति आकर लेट गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। युवती के चिल्लाने पर चचेरी बहन और पिता जाग गए। उन्होंने आरोपी को धर दबोचा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को इटारसी स्टेशन पर हिरासत में ले लिया। पीड़ित युवती का कहना है कि उसे जबलपुर से ही तीनों युवक घूर रहे थे और जब उसकी नींद लग गई तो उनमें से एक उसकी बर्थ पर आकर लेट गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। वह नींद में थी, इसलिए तुरंत कुछ समझ नहीं पाई।

भोपाल के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) अवधेश गोस्वामी ने बताया कि तीनों आरोपियों को इटारसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन में से दो इंदौर और एक भोपाल का निवासी है