महाराष्ट्र में मुंबई में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है। बताना चाहते हैं कि शहर में 24 घंटे के भीतर 840 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कोई मौत नहीं हुई है। लेकिन कोविड के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। नए मामलों के सामने आने के बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,825 पहुंच गई है।
ज्ञात हो कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8512 टेस्ट किये गए हैं। जिसमें से 840 मरीज मिले हैं। इनमें से 51 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही 11 लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है। यही कारण है कि बीएमसी ने मुंबईकरों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मुंबई में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने से बीएमसी की चिंता बढ़ गई है। दरअसल मामले पहले कोविड के कम हुए थे लेकिन अगस्त में अचानक इसमें बढ़ोतरी हुई है। शहर में कोरोना के मरीज के दोगुने होने का समय 947 दिन है। जबकि कोविड से ठीक होने की दर 97 फीसदी से अधिक है। शहर में कोविड संक्रमण की संख्या बढ़कर 11,37,351 पहुंच गई है।
वहीं इससे पहले मुंबई में गुरूवार और शुक्रवार को 1201 और 1011 नए केस रिपोर्ट हुए थे। हालांकि मरने वालों की संख्या 19,672 पर बनी हुई है क्योंकि कोई नई मौत नहीं हुई है। बीएमसी के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 8,512 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसके बाद नए परीक्षणों की कुल संख्या 1,80,02,350 पहुंच गई है।
गौर हो कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1,855 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही कोविड की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है। नए मामलों के सामने आने के बाद इस वायरस से प्रभावित होने वाले मरीजों की संख्या 80,80,551 पहुंच गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 193 पहुंच गई है।