दिल्ली शराब नीति में गड़बड़ी के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड ने इस मामले को सियासी रंग में रंग दिया है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि असली मुद्दा शराब नीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता है जिससे बीजेपी घबरा गई और आप नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है। वहीं मनीष सिसोदिया के आरोपों के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आप पर तीखा हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब नीति के घोटाले के बाद अब मनीष सिसोदिया ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल देंगे। अब वे लिखेंगे Money Shh…यानी कमाई करो और चुप रहो। जनता को पीठ दिखाओ, जनता को सवालों का जवाब मत दो। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने आप नेताओं से कई सवाल भी किए।
दिल्ली की सरकार रेवड़ी और बेवड़ी सरकार- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी की सरकार भी है और बेवड़ी सरकार भी है। क्योंकि जिस तरह से इनके भ्रष्ट नेताओं ने कहा कि हमें कोविड से लेना देना नहीं है, फिर शराब वालों से क्या लेना देना था इसका जवाब दे दो?
मैन्यूफेक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में देने की अनुमति नहीं थी तो आपने क्यों दी? कार्टल कंपनियों को शराब बेचने का ठेका क्यों दिया? ये भी भी बताएं ब्लैक लिस्टेट कंपनियों को भी आपने ठेका दिया या नहीं।
25 अक्टूबर को दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट ने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को नोटिस दिया तो आम आदमी पार्टी ने क्या कार्रवाई की।
बीजेपी लगातार बड़े घोटाले का लगा रही आरोप
बीजेपी दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर लगातार बड़े घोटाले का आरोप लगा रही है। बीजेपी का कहना है कि मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए शराब नीति में बदलाव किया। यही नहीं बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया है कि, कोरोना काल में आम आदमी पार्टी को लोगों की नहीं बल्कि शराब माफियाओं की चिंता थी। बीजेपी ने आबकारी नीति में 140 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप लगाया है।