Monday, September 29

मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की मिली धमकी, पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद हडकंप मच गया है। इस धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है। खबर है कि धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा है, जिसमें कहा गया है कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल के वाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया है। इस मैसेज को भेजने वाले ने कहा कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का मिलेगा और मुंबई में ब्लास्ट हो जाएगा। इस मामले की जांच में अब पुलिस जुट गई है।

धमकी भरा मैसेज भेजने वाले ने कहा कि भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देने वाले है। अब मुंबई पुलिस ने धमकी की जानकारी अन्य दूसरी एजेंसियों को दे दी है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल के नंबर पर +923029858353 नंबर से आए वाट्सएप मैसेज आया हुआ है।

कंट्रोल के नंबर पर आए मैसेज में लिखा गया है कि मुंबई में हमला होने वाला है। ये अटैक 26/11 की नई ताजा याद दिलाएगा। साथ ही मैसेज में लिखा गया है कि यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है। जिसमें कुछ भारतीय मेरे साथ है। इस मैसेज में कुछ के नाम भी साझा किये गए हैं।

गौर हो कि इससे पहले मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर तट पर गुरुवार सुबह एक संदिग्ध नाव मिली थी। इस नाव से तीन एके-47 राइफल और कारतूस बरामद हुए थे। नवी मुंबई एटीएस को मामले की जांच सौंपी गई है। हालांकि अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। दरअसल नाव पर हथियार मिलने से दही हांडी कार्यक्रमों के मद्देनजर लोगों के बीच दहशत फैली थी।