Monday, September 29

बंगाल, महाराष्ट्र में भी ED के छापे, उनके सामने तो मैं तिनका हूँ, ‘सांसद अफजाल अंसारी ने दी चुनौती- पूर्वांचल हमारा ही रहेगा’

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सीट से बसपा सांसद अफजाल अंसारी समेत अन्य 3 सहयोगी पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. जिस पर राजनितिक हलचल काफी तेज है. अफजाल अंसारी ने कहा कि, यह ईडी, पूरे देश में है. उसकी एक कड़ी गाजीपुर के मोहम्मबाद में भी है. इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा सरकार के लोग अपने भविष्य को लेकर निराश हैं उदास हैं, क्योंकि गाजीपुर में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पराजय हुई, वो उन्हें बर्दाश्त नहीं है. 2022 विधानसभा चुनाव में भी यहाँ की सीट पर उनका सफाया हुआ था, ये उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है. अब आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भी पूर्वांचल से इनका सफाया होगा। क्योंकि मेरी निगाह मछली की आंख पर ही है. पूर्वांचल में फिर से भाजपा का सफाया होगा।

अफजाल अंसारी ने कार्यकर्ताओं को बताया ‘हम तो बड़े लोगों के सामने तिनका भी नहीं’

सांसद अफजाल अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि, इनकी ईडी का छापा देश के महाराष्ट्र से लेकर बंगाल आदि जगहों पर है, उन बड़ी हस्तियों के मुकाबले हम लोग तो तिनका का भी नहीं है। लेकिन आप लोग आए सबकी दुआ है, कि 13 घंटे की तलाशी और जांच पूछताछ कागज पत्तर देखें, लेकिन वो लोग जो हौसला और अरमान लेकर आए उसे पूरा किया, फिर भी हम लोगों का नुकसान नहीं है कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं थी जिस पर वह उंगली रखें और कह सकें कि यह गलत है और नाजायज है.

आपको बताते चलें कि, गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पूर्वांचल के बड़े माफिया और डॉन मुख्तार अंसारी के भाई हैं. ह्त्या, लूट, धमकी जैसे कई बड़े मामलों में मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल में बंद हैं.