Tuesday, September 23

सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ जारी, कांग्रेस के हंगामे पर जेपी नड्डा बोले- गांधी परिवार को बचाने की हो रही कोशिश

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारी विरोध के बीच नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश हुईं। अब तक ईडी की ओर से सोनिया गांधी से 9 घंटे की पूछताछ अलग-अलग चरणों में की जा चुकी है। मंगलवार को भी सोनिया गांधी से दो दर्जन से ज्यादा सवाल किए गए। वहीं दूसरी तरफ ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन देशभर में जारी है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है। इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस के सत्याग्रह को बताया सच्चाई छिपाने का तरीका
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है. ये सभी एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं. इन्हें जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए लेकिन उन्हें लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं।

इस मामले में ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यंग इंडियन (वाईआई) ने एजेएल और उसकी संपत्तियों का अधिग्रहण कैसे किया। ईडी इसकी प्रमुख अचल संपत्ति के बारे में जानना चाहती है जो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और चंडीगढ़ जैसे शहरों में रियायती दरों पर दी गई थी।

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
सोनिया गांधी के एक बार फिर ईडी दफ्तर जाने से पहले कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से प्रदर्शन करने से पहले ही पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

एक दिन पहले राजघाट पर भी कांग्रेस को सत्याग्रह नहीं करने दिया गया। दिल्ली में मंगलवार को हुए प्रदर्शन में राहुल गांधी भी सड़क पर उतरे और संसद के पास धरने पर बैठे। हालांकि पुलिस ने इजाजत ना होने का हवाला देकर उन्हें हिरासत में लिया।

सोनिया को बुधवार सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया। ईडी उनसे ये जानना चाहती है कि हेराल्ड अखबार चलाने वाले एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड और उससे जुड़ी 800 करोड़ की संपत्तियों को यंग इंडियन ने किस तरह और क्यों अधिग्रहण किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया ने पूछताछ के दौरान कहा कि उन्हें इस लेनदेन के बारे में जानकारी नहीं है। इनके बारे में पार्टी के तत्कालीन कोषाध्यक्ष दिवंगत मोतीलाल वोरा ही जानते थे।

मनी लॉन्ड्रिंग में इन लोगों से हो चुकी पूछताछ
ईडी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अब तक सोनिया गांधी के अलावा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल समेत कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान सभी ने एक जैसा ही जवाब दिया है।