Wednesday, September 24

इस रूट पर दौड़ेंगी 10 सुपरफास्ट नई ट्रेनें, फटाफट मिलेगा रिजर्वेशन

भोपाल. रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है, यात्रियों को रक्षाबंधन पर वेटिंग अधिक होने के कारण परेशान नहीं होना पड़े, इसलिए करीब 10 से अधिक सुपरफास्ट ट्रेनें केवल राजधानी भोपाल से चलाई जा रही है, इसके अलावा कई ट्रेनें इंदौर-ग्वालियर-जबलपुर सहित अन्य शहरों से चलेंगी। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

आपको बतादें कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व 12 अगस्त को है, ऐसे में अगस्त माह के पहले सप्ताह से ही रेलवे ने कई नई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों से प्रारंभ कर दी है, अगर आप भी रक्षा बंधन पर कहीं जा रहे हैं, तो इन ट्रेनों में आप अभी ही रिजर्वेशन करा लें, ताकि आपको भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

गाड़ी संख्या 01665- रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर गुरुवार रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे.

गाड़ी संख्या 01666- अगरतला रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हर रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 3 बजे.

गाड़ी संख्या 02189- रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 19 अगस्त तक 3 ट्रिप हर शुक्रवार रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे.

गाड़ी संख्या 02190- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त से 20 अगस्त तक 3 ट्रिप हर शनिवार रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे.

गाड़ी संख्या 02179- रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त एवं 14 अगस्त रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे.

गाड़ी संख्या 02180- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त एवं 15 अगस्त रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे.

गाड़ी संख्या 02184- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त एवं 16 अगस्त रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे.

गाड़ी संख्या 02183- रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे.

गाड़ी संख्या 02177- रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे.

गाड़ी संख्या 02178- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे.