Wednesday, September 24

देवास में दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचला, दंपति की मौत

देवास. शहर से लेकर अंचल तक लगातार हो रहे सड़क हादसों के दौर के बीच भोपाल रोड जैतपुरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कंटेनर के चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया जिससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इनमें एक बालक भी शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बाइक से जगदीश, उनकी पत्नी माया, सुखराम व एक बालक जा रहे थे। रास्ते में जैतपुरा क्षेत्र में एक निजी स्कूल के समीप कंटेनर (यूपी32जेएन9441) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में बाइक कंटेनर के नीचे फंस गई और कुचलने से जगदीश व माया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक बालक को इंदौर रैफर कर दिया गया। बालक को सिर में गंभीर चोट लगी है। दोनों मृतक सालमखेड़ी निवासी बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिनों पहले ही भोपाल रोड पर सोनकच्छ क्षेत्र में पुष्पगिरि के समीप हुए हादसे में पानखेड़ी कालापीपल निवासी दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि इनका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे इंदौर रैफर किया गया था। गौरतलब है कि जिले में पिछले तीन-चार माह में 60 से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है। सबसे अधिक हादसे भोपाल रोड, इंदौर-बैतूल हाइवे व एबी रोड पर हुए हैं।