Wednesday, September 24

एक-एक कर खुले सभी डेमों के गेट, प्रदेश में मचा बारिश का तांडव

खंडवा. प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में हाई अलर्ट किया गया है, बांधों में पानी की आवक काफ तेज गति से बढऩे के कारण प्रदेश के अधिकतर बड़े डेमों के गेट एक-एक कर खोल दिए गए हैं, इसके बावजूद भी बारिश का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, कहीं पुल पुलियाएं उफान पर है, तो कहीं पुल गिर गए हैं, ऐसे में जहां एक और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, वहीं लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जा पा रहे हैं, सीधे शब्दों में कहें तो बारिश के कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है, कहीं घर-मकान गिर रहे हैं, तो कहीं प्रकृति का लुत्फ लेेने पहुंच रहे लोगों की मौत भी सेल्फी या फोटो लेने के दौरान हो रही है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन भी लोगों को जलाशयों के नजदीक जाने से रोकने लगा है।

इन डेमों के खुल गए गेट
भोपाल के तीनों डेम के गेट खोले-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तीनों डेम के गेट भारी बारिश के चलते खोल दिए गए हैं, भदभदा डेम के 11 गेट खोल दिए हैं, वहीं कलियासोत डेम के कुल 13 गेट खोल दिए हैं, इस बार भारी बारिश के चलते कोलार डेम के गेट भी खोलने पड़े हैं, वैसे हर बार इन डेमों के गेट अगस्त या सितंबर माह में खोले जाते हैं, लेकिन भारी बारिश के चलते इस बार एक माह पहले ही डेमों के गेट एक के बाद एक खोले जा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो अभी तक प्रदेश के अधिकतर डेमों के गेट खुल चुके हैं।

औंकारेश्वर डेम के 18 गेट खोले

भारी बारिश के चलते बढ़ रही पानी की भयंकर आवक होने के कारण औंकारेश्वर बांध लबालब हो गया है, जिसे कंट्रोल करने के लिए डेम के गेट खोल दिए हैं, इसी नदी पर स्थित इंदिरा सागर बांध के भी 12 गेट खोल दिए गए हैं।

11 मिल के समीप टूटा पुल
नर्मदापुरम रोड पर भोपाल और मंडीदीप के बीच स्थित 11 मील के करीब पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल टूट गया है, इस पुल के टूटने से मंडीदीप आवाजाही करने वाले वाहनों को बड़े पुल से निकाला जा रहा है, यहां पुल टूट जाने से आवाजाही करने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तवा डेम के गेट खुले

नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डेम के गेट खुले कई दिन हो गए हैं, यहां शुरूआत से ही सारे गेट खोल दिए गए हैं, इस कारण काफी मात्रा में पानी छूटने के कारण कई गांव और निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, वहां प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया है।

सापना बांध ओवर फ्लो

बैतूल जिले में हो रही लगातार बारिश से सापना बांध भी ओवर फ्लो हो गया है। बांध से पानी छलककर बहने लगा है, जैस-जैसे पानी की आवक बढ़ रही है बांध से पानी निकलने वाले पानी की चादर मोटी होती जा रही है। अधिक बारिश के चलते यह बांध अन्य सालों की अपेक्षा इस बार पहले ही छलक उठा है, हर बार ये बांध अगस्त और सितंबर माह में छलकता है।