Friday, September 26

पश्चिम बंगालः मुर्शिदाबाद के कंडी जंगल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जंगल में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। यह आग सुबह जल्द लगी। जैसे ही इसकी जानकारी मिली वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की जुटी हुई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह आग कैसे लगी और इससे कितना नुकसान हुआ है।

चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में लगी थी आग
आपको बता दें कि इससे पहले 20 मई को कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई थी। यह आग सुबह-सुबह कपड़े की दुकान में लग गई थी। बहुत जल्द आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इलाके की कई दुकानें आग की चपेट में आ गई थीं।

5 दमकल ने पाया था काबू
आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता के चांदनी चौक मार्केट इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभगा को आगजनी की सूचना दी। इसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशकत के बाद आग को बुझाया गया।