Thursday, September 25

पूरे नहीं हुए ED के सवाल, चौथी बार राहुल गांधी को 17 जून को फिर देना पड़ेगा जवाब, कांग्रेस ने भेजा गृहमंत्री अमित शाह को कानूनी नोटिस

बुधवार 15 जून को आठ घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में चौथे दौर की पूछताछ के लिए शुक्रवार 17 जून को फिर तलब किया है। बुधवार 15 जून को दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय और ईडी कार्यालय के बाहर राहुल गांधी की ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। निषेधाज्ञा और भारी पुलिस बैरिकेडिंग के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने ईडी कार्यालय के बाहर टायर जलाए। वहीं, दिल्ली पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में राहुल गांधी से पूछताछ के तीसरे दिन कुल 240 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

बुधवार को हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल थे। पुलिस ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री को उस समय हिरासत में लिया जब वह पार्टी मुख्यालय जा रहे थे।
अब तक 30 घंटे हुई पूछताछइसके पहले दो दिन में राहुल (Rahul Gandhi) से 19 घंटे पूछताछ हुई थी। बुधवार 15 जून को भी दो चरणों (First twp round) में आठ घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई। बुधवार की सुबह लगातार तीसरे दिन (Third round) राहुल गांधी ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां करीब चार घंटे तक उनसे पूछताछ हुई। इसके बाद वे लंच के लिए ईडी (ED office) कार्यालय से बाहर निकले।

बयान रिकॉर्ड में लग रहा ज्यादा समय

लंच के बाद राहुल गांधी फिर करीब चार बजे ईडी कार्यालय (Enforcemen Directorate office) पहुंचे, जहां से वे नौ बजे के करीब निकले। ईडी अधिकारियों ने उनको शुक्रवार (Again Summoned on Friday) को फिर बुलाया है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड- एसोसिएटेड जर्नल्स मामले में ईडी ने मनी का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि उनकी सेहत अभी ठीक नहीं है और वे गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। बहरहाल, राहुल से लगातार तीन दिन पूछताछ को लेकर ईडी के जानकार सूत्रों का कहना है कि उनका बयान रिकॉर्ड (More time in recording Rahul Gandhi Statement) करने में ज्यादा समय लग रहा है।

इस तरह हो रही है पूछताछअधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयान की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉडिंग (statement getting recorded) की गई। उनके बयानों को ए4 आकार वाले कागज पर टाइप किया जाता है और मिनट-मिनट के आधार पर उन्हें दिखाया जाता है और हस्ताक्षर करवाया जाता है तथा इसके बाद जांच अधिकारी को इसे सौंपा जाता है।

कांग्रेस ने भेजा लीगल नोटिसराहुल गांधी से चल रही पूछताछ के बीच कांग्रेस ने ईडी की गोपनीय जानकारी सार्वजनिक करने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून मंत्री किरेन रिजूजू को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में किसी भी नेता के प्रवेश पर रोक लगा दी है।