बुधवार 15 जून को आठ घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में चौथे दौर की पूछताछ के लिए शुक्रवार 17 जून को फिर तलब किया है। बुधवार 15 जून को दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय और ईडी कार्यालय के बाहर राहुल गांधी की ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। निषेधाज्ञा और भारी पुलिस बैरिकेडिंग के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने ईडी कार्यालय के बाहर टायर जलाए। वहीं, दिल्ली पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में राहुल गांधी से पूछताछ के तीसरे दिन कुल 240 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
बयान रिकॉर्ड में लग रहा ज्यादा समय
लंच के बाद राहुल गांधी फिर करीब चार बजे ईडी कार्यालय (Enforcemen Directorate office) पहुंचे, जहां से वे नौ बजे के करीब निकले। ईडी अधिकारियों ने उनको शुक्रवार (Again Summoned on Friday) को फिर बुलाया है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड- एसोसिएटेड जर्नल्स मामले में ईडी ने मनी का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि उनकी सेहत अभी ठीक नहीं है और वे गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। बहरहाल, राहुल से लगातार तीन दिन पूछताछ को लेकर ईडी के जानकार सूत्रों का कहना है कि उनका बयान रिकॉर्ड (More time in recording Rahul Gandhi Statement) करने में ज्यादा समय लग रहा है।