Wednesday, September 24

500 रुपए कम हो गए गेहूं के दाम, 1700 से 2000 रुपए क्विंटल में धड़ल्ले से हो रहा नीलाम

बैतूल. जिस गेहूं के दाम चंद दिनों पहले आसमान छू रहे थे, उन्हीं गेहूं के दाम अब जमीन पर आ गए हैं, अब गेहूं 1700 से 2000 रुपए क्विंटल तक भरपूर मात्रा में मिल रहा है, आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि हो सकता है एक बार सीजन की आवक खत्म होने के बाद फिर से गेहूं के दाम में बढ़ोतरी हो जाए।

आपको बतादें कि वर्तमान में कृषि उपज मंडियों में गेहूं की भरपूर आवक हो रही है, क्योंकि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी भी बंद हो गई है, वहीं इस बार गेहूं की पैदावार भी जमकर हुई है, यही कारण है कि अब मंडी में जो गेहूं बिक रहा है, उसकी नीलामी समर्थन मूल्य के दामों से भी कम हो रही है, इस बार समर्थन मूल्य 2015 रुपए था, लेकिन मंडी में अब गेहूं के दाम महज 1700 रुपए क्विंटल से 2000 रुपए क्विंटल रह गए हैं, ऐसे में उपभोक्ताओं को गेहूं लेने का यह अच्छा समय है। इस समय आप गेहूं लेते हैं तो यह सस्ता पड़ेगा।

जिले की बडोरा कृषि उपज मंडी में बीते दिन गेहूं की बंपर आवक हुई, लेकिन गेहूं के दाम पहले की अपेक्षा करीब 400 से 500 रुपए कम हो गए, यहां किसानों को अपनी उपज के दाम महज 1700 रुपए क्विंटल से लेकर 2000 रुपए क्विंटल मिले, आपको बतादें कि कुछ दिन पहले जब समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चल रही थी, तब समर्थन मूल्य 2015 रुपए होने के कारण मंडी में उससे ऊपर गेहूं बिक रहा था, ताकि किसान मंडी में लाकर गेहूं बेचें, लेकिन जैसे ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बंद हुई, गेहूं के दाम धड़ाम से आ गिरे।

किसान राधाकिशन पाटीदार ने बताया कि पहले हम ये ही गेहूं 2300 रुपए क्विंटल बेचकर गए हैं, लेकिन इस बार लाए तो उनके दाम पहले से काफी कम मिले हैं, अब मंडी में गेहूं के दाम 500 रुपए क्विंटल तक कम हो गए हैं, इसी प्रकार किसान राजमल ने बताया कि इससे अच्छा तो समर्थन मूल्य पर गेहूं बेच लेते, हमें लगा था कि कुछ दिन बाद गेहूं के दाम बढेंगे, लेकिन इस बार तो दाम कम हो गए हैं, लेकिन अब मंडी लेकर आ ही गए थे, तो बेचना ही ठीक समझा।