आगामी दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस व कई निर्दलीय नेताओं की बाड़ाबंदी उदयपुर के ताज अरावली होटल में हो रही है। गुरुवार सुबह यहां तीन विधायक बाबूलाल नागर, सुरेश टांक और खुशवीर जोजावर पहुंचे। वहीं दोपहर बाद टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया व प्रीति शक्तावत ने भी होटल का रुख किया। जयपुर से निकलने के बाद विधायकों का लवाजमा रात करीब दस बजे बाद भीलवाड़ा में नेशनल हाइवे स्थित रिसोर्ट में रुका। यहां से सभी विधायक डिनर के बाद रात साढे़ 11 बजे रवाना हुए। विधायकों को यहां नौ जून तक रखा जाएगा। विधायकों की बाड़ाबंदी के लिए होटल मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के जवान लगाए गए हैं जो हर आने-जाने वाली गाड़ी पर नजर बनाए रखे हैं।
देर रात से सुबह तक ये पहुंचे
बीडी कल्ला, ममता भूपेश, परसादीलाल मीणा, अर्जुन बामनिया, चारागाह विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप चोधरि, खानु खान बुधवाली सहित आधा दर्जन मंत्री पहुंचे। क़रीब 66 विधायकों का जत्था पहुंच चुका है। कई विधायक नहीं आने से चर्चा है। इसमें ओमप्रकाश हुडला, बलजीत यादव, रमिला खडिया, राजेंद्र गुढा, वाजिब अली शामिल है। निर्दलीय विधायक भी ग़ायब हैं। बीटीपी के दोनो विधायक रामप्रसाद और राजकुमार भी सरकार से दर्ज प्रकरण हटाने सहित अन्य मांगों पर बारगेनिंग करने में लगे हैं। मंत्री रामलाल जाट अब तक होटल नही आए हैं, उन्होंने बीती रात भीलवाड़ा में सभी मंत्री विधायकों की आवभगत की थी। उदयपुर के ताज अरावली होटल में विधायकों की बाड़ाबंदी की गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर भी उदयपुर के अरावली होटल में आयोजित किया गया था। यहां तीन दिन तक कार्यक्रम हुआ जिसमें देश भर से कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा था।