Wednesday, September 24

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से सबक: बहाल होगी सभी 423 VIPs की सुरक्षा, पंजाब हाईकोर्ट का मान सरकार को आदेश

गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब सरकार द्वारा कई बड़े नेताओं और सितारों की सुरक्षा पर कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ये मामला अब कोर्ट तक पहुँच गया है। पंजाब सरकार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 जून तक 420 से अधिक वीवीआईपी की सुरक्षा को बहाल करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के कुछ ही समय बाद पंजाब की मान सरकार ने 423 VIPs की सुरक्षा को बहाल करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, कोर्ट में आज पंजाब सरकार ने 420 से अधिक वीवीआईपी की सुरक्षा को हटा दिया था तो वहीं, कुछ की सुरक्षा को कम किया था।

पंजाब सरकार ने सुरक्षा की बहाल
कोर्ट के आदेश के बाद अब पंजाब सरकार ने 423 VIPs की सुरक्षा को बहाल कर दिया है। वहीं, हाईकोर्ट द्वारा सुरक्षा कवर में कटौती के सवाल पर, पंजाब सरकार ने कहा कि उसे 6 जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार की वर्षगांठ के लिए सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को खत्म करने वाले सैन्य अभियान का उन्होंने उल्लेख किया।

बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना

कोर्ट की सुनवाई के बाद, बीजेपी ने तुरंत AAP सरकार को निशाने पर लिया। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर लिखा, ‘केजरीवाल-मान की जोड़ी फिर से धूल चाट रही है। AAP ने पंजाब में वीआईपी कल्चर को कम करने के अपने दावे से यू टर्न लेते हुए हाईकोर्ट में ये कहा कि सुरक्षा वापसी एक अस्थायी निर्णय था।’

गौरतलब है कि आप सरकार ने कई बड़े दिग्गजों की सुरक्षा वापस ली थी और उनके नाम भी सार्वजनिक किये थे। इसके एक दिन बाद ही गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। इससे पंजाब की राजनीति में तूफान स आ गया, इसके बाद पूर्व मंत्री ओपी सोनी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसपर 30 जून को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकारा था और 2 जून तक सभी जानकारी साझा करने के आदेश दिए थे।