Tuesday, September 23

प्री-मॉनसून से खुशनुमा हुआ मौसम:रात को हुई बारिश के कारण चली ठंड भरी हवाएं, लोगों को सुकून

विदिशा में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। सोमवार को आसमान में बादल छाए हुए थे। बीते रात बिजली चमकने के साथ ही बारिश होने लगी करीब 10 मिनट हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी और सडकें तर कर दी। तेज हवाओं के चलने से रात में कई बार बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। वहीं, सुबह एक बार फिर से बारिश हुई।

जिले में मौसम ने करवट ली है। जहां सोमवार को तेज धूप में लोगों का निकलाना दूभर था। वहीं घरों में मौजूद लोग पसीने से नहा रहा रहे थे। दोपहर को मौसम ने अचानक से करवट ली और तेज आंधी चलने लगी जिसने मौसम को ठंडा कर दिया। दिन भर बादल छाए रहने से तापमान भी कम रहा। वहीं रात के समय बारिश होने लगी। लगभग 10 मिनट बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। तेज आंधी और बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गुल रही। वहीं मंगलवार की सुबह-सुबह हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। गर्मी में ठंडक का अहसास हो रहा था। 8 बजे बाद धूप निकलना शुरू हुई। रोज की तरह आज गर्मी कम रही। जिससे लोगों को सुकुन था।