सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण के निर्देश के बाद साेमवार काे विदिशा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में ओबीसी वालों के आरक्षण की प्रक्रिया की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित निर्वाचन विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में यह आरक्षण प्रक्रिया कराई गई।
विदिशा नगर पालिका के अलावा गंज बासौदा नगर पालिका और सिरोंज नगर पालिका में भी ओबीसी वालों का आरक्षण किया गया। विदिशा नगर पालिका के 39 वार्डों में से 11 वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान पूर्व पार्षद डालचंद प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कितने फ़ीसदी आरक्षण किया गया है। जिले में और निकाय क्षेत्र में कितना फ़ीसदी ओबीसी वर्ग है और उसके आधार पर कितना आरक्षण दिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई है।