Tuesday, September 23

आंधी चलने के बाद ईंट भट्टे से निकली चिंगारियों से कच्चे घर में लगी आग

ग्राम पंचायत छुलेटा में ईट भट्टे की चिंगारियों से एक कच्चे घर में आग लग गई। घटना दोपहर 3 बजे की है। ग्राम छुलेटा में आंधी और तेज हवा चलने के कारण ईंट भट्टे से उठी आग की चिंगारियों से कुंदन सिंह राजपूत के कच्चे घर में आग लग गई, इस दौरान घर में रखा छह ट्राली भूसा, कंडे, लकड़ी और घर का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं किसान की पाइपलाइन जलने से हजारों का नुकसान हो गया।

ग्रामीण भरत सिसोदिया ने बताया कि ग्राम के कुंदन सिंह राजपूत के घर में आग लगने की सूचना मिली वैसे ही सभी ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। ग्रामीण हरिओम राजपूत ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग फैलने से बूझाने में बहुत समय लग गया।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में बिजली न होने के कारण आग बुझाने के लिए टयूबवेल नहीं चला सके। वहीं फायरब्रिगेड में पानी भरने के लिए जनरेटर से मोटर चालू करके आग बुझाने की कोशिश की गई, 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। पंचायत सचिव शिवनारायण नामदेव ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया।